Bigg Boss OTT 3 : नैजी ने मांगी लवकेश से माफी कहा....

 


Naezy vs lovekesh fight update : बिग बॉस ओटीटी 3 के कल के एपिसोड में आपने देखा ही होगा की कैसे लवकेश और नैजी एक दूसरे से झगड़ रहे थे। और जबकि एक दूसरे को मारने की भी बात कर रहे थे और एक दूसरे को मारने भी जा रहे थे लेकिन घर वालों ने दोनो को पकड़कर शांत करवाया। लेकिन उस के बाद कल रात नैजी ने लवकेश से माफी मांग ली है।

दोनो ने एक दुसरे से कहा.......

नैजी : जो भी मैंने तुझको कहा भाई जो भी तुम को बुरा लगा हो दिल पर मत लेना सॉरी गुस्से गुस्से में  निकल जाता है भाई घर की वाइव पॉजिटिव रखते है भाई ।

लवकेश : कोई बात नहीं भाई चिल रहो मेरी तरफ से वैसे भी कुछ नहीं था ।

नैजी : वैसे भी मैं शिवानी को बोल रहा था तेरे जोक बदतमीज वाले हैं और मैं यह भी चहता हूं हम दोनों अच्छे से हैं अच्छे से दोस्त बन कर रहे । 

इस के बाद नैजी लवकेश से गले भी लगते हैं भाई चारा नजर आता है । फिर नैजी जैसे ही वहां से निकलते है वैसे ही लवकेश बोलते है देखो न वीकेंड का बार आ रहा है न इसलिए ये सब हो रहा है। 

अब बस आगे ये देखना है की लवकेश और नैजी की दोस्ती कितने दिनों तक चलती है और वीकेंड का बार पर इस बात का मुद्दा बनता है कि नहीं। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ