बिग बॉस ओटीटी 3 फिनाले 2 अगस्त को होने जा रहा है और लवकेश घर से बेघर हो चुके है ऐसे में बिग बॉस से निकलने के बाद एल्विश यादव ने लवकेश से किया बात ज्यादा जानकारी के लिए आगे पढ़िए.....
Bigg boss ott 3 lovekesh eviction elvish yadav says : बिग बॉस ओटीटी 3 का फिनाले 2 अगस्त होना है। शो का शुरुआत 16 सदस्य के साथ हुआ था और अब बस टॉप 5 ही बचे है। फिनाले के दो दिन पहले ही लवकेश और अरमान का इविक्शन हो चुका है। अब लवकेश के इविक्शन को लेकर एल्विश यादव ने कहा है की ये इविक्शन गलत तरीके से हुआ है।
एल्विश यादव ने लवकेश के इविक्शन को लेकर कहा
लवकेश के इविक्शन के बाद एल्विश ने तो एक्स पर ट्वीट करके कहा ही था की ‘ वोट से नहीं निकाल पाए ? ’ उसके बाद आज के ब्लॉग में एल्विस यादव ने लवकेश को कहा भाई एकतरफा जिताते तुम्हे वोटो से नहीं निकाल पाते देख ले तुझे कसे निकाला फिर लवकेश ने कहा कोई बात नही जितना हारना तो होता रहता है मैन बात है पब्लिक को दिख गया।
Votes Se Nahi Nikal Paye?
— Elvish Yadav (@ElvishYadav) July 30, 2024
0 टिप्पणियाँ