Bigg Boss OTT 3 wild card entry : बिग बॉस ओटीटी 3 के तीन सप्ताह निकल चुके है । अब वाइल्डकार्ड को लेकर चर्चा बढ़ गई है इस ही बीच यूट्यूबर लक्ष्य चौधरी का नाम आ रहा था कि वो वाइल्ड कार्ड के तौर पर एंट्री कर सकते है ।
Bigg Boss ott 3 wild card entry update: बिग बॉस ओटीटी 3 का तीसरा हफ्ता शुरू हो चुक है। अब तक चार लोग घर से बेघर हो चुके हैं। पांच लोग नॉमिनेट भी हो गए है इनमें विशाल पांडे, लवकेश कटारिया , शिवानी कुमारी , चंद्रिका दीक्षित और अरमान मलिक का नाम है । इस ही बीच वाइल्ड कार्ड के एंट्री को लेकर चर्चा बढ़ गई थी। इस ही चर्चा में लक्ष्य चौधरी का नाम आ रहा था कि वो बिग बॉस ओटीटी 3 में वाइल्ड कार्ड एंट्री लेगे। लेकिन इस ही बात को लक्ष्य चौधरी ने कल यूट्यूब पर वीडियो डाल कर ये स्पष्ट कर दिया कि वह बिग बॉस ओटीटी 3 वाइल्ड कार्ड के तौर पर नहीं जाएंगे ।
कौन है यूट्यूबर लक्ष्य चौधरी ?
जाहिर ह कि बिग बॉस ओटीटी 3 में इस बार ज्यादातर यूट्यूब और इनफ्लुएंसर ने एंट्री ली है। लक्ष्य चौधरी भी पेशे से यूट्यूब पर और इनफ्लुएंसर है। वो ट्रेडिंग टॉपिक्स पर वीडियो बनाते है। वो रोस्ट वीडियो भी बनाए है उसे लोग बहुत पसंद करते है। दरअसल, लक्ष्य अक्सर अपने वीडियो में बड़े बड़े क्रिएटर और शो को भी रोस्ट करते नजर आते है ।
लक्ष्य चौधरी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से आते है। लेकिन अभी वो दिल्ली में एक बड़े फ्लैट में रहकर वीडियो बनाते है।
लक्ष्य चौधरी के सोशल मीडिया पर कितने फॉलोवर ?
लक्ष्य चौधरी के यूट्यूब पर दो चैनल है। पहले चैनल पर वो रोस्ट वीडियो निकालते है उस पर 28.9 लाख सब्सक्राइबर है और दुसर चैनल पर ब्लॉग बनाते है जिसपर 5 लाख सब्सक्राइबर है । कर इंस्टाग्राम पर 7 लाख 65 हजार फॉलोवर है।
लक्ष्य चौधरी ने तो कह दिया कि वो वाइल्ड कार्ड के तौर पर नहीं करेगे एंट्री अब ये देखना है कि बिग बॉस ओटीटी 3 वाइल्ड कार्ड के तौर पर कौन करता या करती है एंट्री ।
#viral #post #biggbossott3 #biggboss #trending #youtuber #lakshaychaudhary
0 टिप्पणियाँ