Bigg Boss OTT 3: लवकेश कटारिया और साई केतन के बीच फाइट । लवकेश के दोस्तों ने साई केतन को दी धमकी !

Bigg Boss ott 3 : बिग बॉस के घर में आए दिन झगड़ा देखने को मिल रहा है । कभी नेजी ओर लवकेश , कभी अरमान ने विशाल को थप्पड़ मारा अब साई केतन राव और लवकेश कटारिया के बीच मार पीट की बात आ रही है पूरी जानकारी आगे पढ़िए । 

 Bigg Boss OTT 3 lovekesh vs sai ketan fight update:  बिग बॉस के घर में आए दिन झगड़ा देखने को मिल रहा है । कभी नेज़ी लवकेश को गांव का गवार बोल देता है तो कभी अरमान विशाल को थप्पड़ मार देता है । इस ही बीच कल के लाइव में लवकेश और साई केतन राव के बीच मारपीट देखने को मिल रही है । 

क्यों हुई लड़ाई ? 

बिग बॉस ने सभी को लिविंग रूम हेड ऑफ द हाउस के डिसीजन के लिए बुलाया इस पर बात चल रही थी की लवकेश और साई केतन के बीच बात चलने लगी बात ही में साई केतन ने लवकेश को गाली दे दी फिर लवकेश ने भी साई केतन को गाली दी गली सुनते ही साई लवकेश को मारने गया लेकिन घरबालो ने साई को पकड़ कर बेडरूम में ले गए अंदर जाकर बार बार साई लवकेश को ये बोलते नजर आ रहा था की औकात क्या है इसकी । 

लवकेश के दोस्तों क्या दी साई केतन को धमकी ? 

लवकेश के दोस्तों ने कहा ' भाई देख जितना प्रधान बना तु फिर रहा है और बात रही ये तो घर के अंदर की बात थी और तू सुकर माना की तु घर के अंदर था तु घर के बाहर होता न और ये बात बोल जाता तो साले और भाई गाली दी है तो गाली सुनने की छमता रख और भाई थोड़ा बच के और देख ले की पंगा किस से ले रहा है । अगर उस के टीम की कोई सुन रहा है तो उस को ये क्लिप दिखा देना और बात रही औकात की तो बिग बॉस के फिनाले के बाद हम मुंबई में ही है जैसे मर्जी हम मुंबई में ही मिलेंगे जहा तुझे मिलना है हम को बता देना ।  

ये लड़ाई सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है इस पर सब क्रिएटर अपने बात रख रहे है एक दुसरे का साथ दे रहे है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ