बिग बॉस ओटीटी 3 के वीकेंड के वार पर आने वाले है यूट्यूब और बिग बॉस ओटीटी 2 विनर एल्विश यादव और टिकटोकर फैजु एल्विश को हाल ही में मुंबई के एयरपोर्ट पर देखा गया है ।
Bigg Boss OTT 3 update : बिग बॉस ओटीटी 3 अब तेजी से आगे बढ़ रहा है। बिग बॉस ने कल एक टास्क दिया था जिस में लवकेश कटारिया, शिवानी कुमारी और अरमान मालिक को ब्लॉग बनाकर राशन का समान जितना था । इस टास्क के दौरान कटारिया ने अदनान से कुछ मजाक किया को अदनान को पसंद नही और दोनो के बीच धक्का मुक्की हो जाती है। अब खबरे ये आ रही है की एल्विश और फैजू अपने दोस्त को स्पोर्ट करने वीकेंड के वार पर दिख सकते है। आज एल्विश एयरपोर्ट पर भी स्पोर्ट हुए थे ।
जाहिर सी बात है की एल्विश यादव अपने दोस्त लवकेश कटारिया को सपोर्ट करने बिग बॉस के घर जा रहे है और फैजू अपने दोस्त अदनान को सपोर्ट करने बिग बॉस के घर जा रहे है । जब अदनान वाइल्ड कार्ड एंट्री किया था तब ही बोल दिया था की मेरी कटारिया से नही बनने वाली है। अब वीकेंड के वार पर क्या होगा वो तो एपिसोड में ही देखने को मिलेगा।
एल्विश यादव और फैजू का विवाद टिक टोक बैन होने से ही चल रहा है टिक टोक को बैन करवाने में एल्विश यादव का बड़ा हाथ है एल्विश ने ही पहले टिकटोकर पर वीडियो बनाया था उसके बाद बड़े बड़े क्रिएटर ने भी वीडियो बनाया और टिक टोक को बैन करवाने में साथ दिया था।
Elvish Yadav in Mumbai to Support Love Kataria 👌pic.twitter.com/o02DxlJ8Sz
— Pragatii Sharma (@IamPragatii_) July 19, 2024
0 टिप्पणियाँ