Bigg Boss OTT 3 Eviction update: बिग बॉस ओटीटी 3 अब तेजी से फिनाले की ओर बढ़ रहा है । बिग बॉस के घर में 16 सदस्य ने एंट्री ली थी इन में से 4 सदस्य बेघर हो चुके है और वाइल्डकार्ड अदनान को जोड़ कर 11 सदस्य घर में बचे है । ऐसे में खबर आ रही है की इस वीकेंड के वार पर डबल इविक्शन हो सकता है इस इविक्शन में पहला नाम दीपक चौरसिया का आ रहा है ।
दीपक चौरसिया कैसे हुए एलिमिनेट ?
बिग बॉस ने गार्डन एरिया में एक टास्क करवाया था जिस में रणवीर शौरी जीते थे तो उन्हें एक स्पेशल पावर मिला था की आप किसी एक घर वाले को घर से बेघर होने के लिए एलिमिनेट कर सकते हैं तो रणवीर शौरी ने दीपक चौरसिया को एलिमिनेट किया था।
एल्विश और फैजू ने ली वीकेंड के वार पर एंट्री।
प्रोमो में दिख रहा है की एल्विश और फैजू को अनिल कपूर ने स्वागत किया है और कहा क्या फ्रेम बना है फिर फैजू से अनिल कपूर ने पूछा क्या लग रहा है आप को अदनान गेम सही खेल रहा है तो फैजू ने कहा वह मेरा दोस्त है वो 100 परसेंट बहुत अच्छा खेल रहा है फिर तुरंत एल्विश ने कहा सर झूठ बोल रहा है बेकार खेल रहा है फिर फैजू ने कहा सर इनको खुद को चार से पांच दिन लग गया अपने खुद की पर्सनालिटी को दिखाने में फिर एल्विश ने कहा मुझे समझ में नहीं आ रहा है चार-पांच दिन कौन से हैं मुझे तो घंटे लगे थे सर घंटा भी नहीं लगा मुझे लास्ट में एल्विश ने कहा सीजन कोई सा भी हो खिशे राव साहब के है।
Entertainment hoga double jab Weekend Ka Vaar mein hoga Elvish vs Faisal 🔥
— JioCinema (@JioCinema) July 20, 2024
Kaun jeetega yeh face-off?
Jaanne ke liye dekhiye #WeekendKaVaar on #BiggBossOTT3, streaming exclusively on #JioCinema, at 9pm.@AnilKapoor @ElvishYadav #FaisalShaikh #BBOTT3onJioCinema #BBOTT3… pic.twitter.com/9eo4bkUqjv
Lovekesh aur Adnaan pe lage allegations ka jawaab dene aaye Elvish aur Faisal katghare mein. Kya wo apne doston ke actions kar payenge justify?
— JioCinema (@JioCinema) July 21, 2024
Jaanne ke liye dekhiye #WeekendKaVaar on #BiggBossOTT3, streaming exclusively on #JioCinema, tonight at 9pm.@AnilKapoor @ElvishYadav… pic.twitter.com/EiC5AVX9tV
0 टिप्पणियाँ