Bigg Boss OTT 3 : वीकेंड के वार पर दिखे विशाल पांडे के मम्मी और पापा अरमान को कहा......

Bigg Boss OTT 3 : विशाल पांडे के लिए खुश खबर वीकेंड के वार पर गए मम्मी और पापा । विशाल को कहा तु सही है तु गलत नहीं था। 

Bigg Boss OTT 3 weekend ka vaar update  : विशाल पांडे को अरमान मलिक द्वारा थप्पड़ मारे जाने के बाद इस पर बहुत बड़ा कंट्रोवर्सी स्टार्ट हो गया था कि कौन सही है अरमान मालिक या विशाल पांडे। 

इस ही बात को लेकर विशाल पांडे के मम्मी और पापा दिखे अनिल कपूर के साथ वीकेंड के वार पर और उन्होंने विशाल को कहा विशाल तु कही पर गलत नहीं था बेटा हमे तुम्हारा इंटेंशन पता हैऔर विशाल के पापा ने अरमान को कहा आज तक हम ने अपने बच्चे को कभी छुआ तक नहीं है और यह राइट हम किसी को नहीं देते है और अगर आप को विशाल का करैक्टर देखना है तो उसके फैमिली और फ्रेंड से पूछिए बाहर आकर फिर अरमान ने कहा कटारिया ने कन्फर्म किया इस के बाद ये सब हुआ फिर विशाल के पापा ने कहा अरमान जी मुझे तो आपसे कुछ बात नहीं करना है। विशाल के पापा ने लवकेश और शिवानी को कहा तुम ही दोनों थे जिस ने विशाल का साथ दिया । और जो भी विशाल को सपोर्ट किया उन सब को आभार व्यक्ति किया । 

कौन है विशाल पांडे ?

विशाल पांडे एक लोकप्रिय मॉडल , यूट्यूबर ओर सोशल मीडिया इन्फ्लूंसर है। 

* विशाल पांडे ने एक मॉडल के रूप में अपना करियर शुरू किया विभिन्न विज्ञापनों पर दिखा। 

* टिकटिक ( जो कि अभी इंडिया में बन्द है ) और इंस्टाग्राम पर उन्होंने लोकप्रियता हासिल किया। 

* ज्यादा तर वो डांस और लिप सिंक वीडियो बनाते है। 

* सोशल मीडिया फॉलोवर जैसे इंस्टाग्राम पर 9.6 मिलियन फॉलोवर और यूट्यूब चैनल पर 1.3 मिलियन सब्सक्राइबर है। 



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ