Bigg boss ott 3 eviction update: बिग बॉस ओटीटी 3 का फिनाले अब बहुत नजदीक है । 16 सदस्य के साथ शुरू हुआ था ये शो अब बस सात ही सदस्य बचे है । बिग बॉस ओटीटी 3 का ग्रैंड फिनाले 2 अगस्त को होने बाला है । फिनाले से पहले इविक्शन को लेकर ये खबर आ रही है की इविक्शन में बिग बॉस 17 के विजेता मुनव्वर फारुकी इविक्शन प्रक्रिया के हिस्सा होगे ।
बिग बॉस ओटीटी 3 में आ रहे है मुनव्वर फारुकी
बिग बॉस ओटीटी 3 को लेकर ये खबर आ रही है की, इविक्शन प्रक्रिया में हिस्सा लेने बिग बॉस 17 के विजेता मुनव्वर फारुकी आ रहे है । वो इविक्शन प्रक्रिया में शामिल होंगे और एविक्टेड सदस्य को बाहर निकालेगे। अब बस ये देखना है की किस सदस्य का पत्ता कटता है। चार सदस्य नॉमिनेटेड है ।
#MunawarFaruqui on the sets of #BiggBossOTT3 for Elimination pic.twitter.com/pb5Rbkz1nD
— The Khabri (@TheKhabriTweets) July 29, 2024
0 टिप्पणियाँ