Bigg Boss OTT 3 : रणवीर शौरी ने किया शिवानी, विशाल और लवकेश कटारिया को नॉमिनेट, शिवानी हो सकती है घर से बेघर !

कल के लाइव में रणवीर बने हेड ऑफ हाउस बनते ही किया शिवानी, विशाल और लवकेश कटारिया का नॉमिनेट , शिवानी का हो सकता है इविक्शन ज्यादा जानकारी के लिए आगे पढ़िए 


Bigg Boss ott 3 Nomination update :  बिग बॉस ओटीटी 3 अब तेजी से फिनाले की ओर बढ़ रहा है ऐसे में नॉमिनेशन भी तेजी से हो रहा है । रविवार को वीकेंड के वार पर दीपक चौरसिया और उस के अगले दिन ही अदनान शेख और सना सुल्तान बिग बॉस के घर से बेघर हो चुके है । ऐसे में कल के लाइव में रणवीर शौरी ने विशाल, शिवानी और लवकेश कटारिया को नॉमिनेट कर दिया है । 

शिवानी, विशाल और लवकेश कैसे हुए नॉमिनेट ? 

दरअसल कल नए हेड ऑफ हाउस के लिए टास्क करवाया गया इस टास्क को रणवीर शौरी ने जीता और बन गए नए हेड ऑफ हाउस। उस के बाद रणवीर को स्पेशल पावर मिला इस पावर में रणवीर किसी तीन सदस्य को नॉमिनेट और किसी एक को नॉमिनेशन से बचा सकते है। तो ऐसे में रणवीर ने शिवानी, विशाल और लवकेश को नॉमिनेट किया और पूरे सीजन के लिए नॉमिनेट अरमान मालिक को नॉमिनेशन से बचा लिया । 

क्या शिवानी का हो सकता है इविक्शन ? 

रणवीर द्वारा नॉमिनेशन में आने से शिवानी कुमारी को लेकर सोशल मीडिया पर ये चल रहा है की लवकेश और विशाल के ज्यादा फैन फॉलोइंग होने से उसके फैन तो उन्हे नॉमिनेशन से बचा लेगे लेकिन शिवानी कुमारी का इन दोनो से कम फैन फॉलोइंग होने के कारण शिवानी का इविक्शन हो जायेगा। 

मेकर्स पर फैन का गुस्सा 

मेकर्स को लेकर फैन ये बोल रहे है की जानबूझकर कर शिवानी,विशाल और लवकेश को टारगेट किया जा रहा है ताकि इन तीनो में से कोई बिग बॉस का ट्रॉफी ने उठा पाए।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ