बीएसएनएल ( भारत संचार नगर लिमिटेड )की शुरुआत कैसे हुई ?
बीएसएनएल की शुरुआत हुई थी अक्टूबर 2000 उद्देश्य यही था कि देश के हर एक कोने कोने तक कनेक्शन पहुंचना । आम आदमी आपस में बात कर पाए ओर ये सुविधा सस्ती हो। इस देश के साथ बीएसएनएल बाजार में आया।
उस समय कुछ ही प्राइवेट कंपनियां थी जो की शहर में काम करती थी प्राइवेट कंपनी को गांव में फायदा नहीं लग रहा था लेकिन बीएसएनएल को हर एक को जोड़ना था इसलिए वह गांव में भी गई ओर वहां पर अपना नेटवर्क स्थापित किया। बीएसएनल बाकी की तुलना में सबसे कम में नेटवर्क देती थी । बीएसएनल ने पहले साल ही जबरदस प्रॉफिट किया और 2001-2008 तब एक बार भी लॉस में नहीं गई जबकि पूरे 8 साल में 46,668 करोड़ की प्रॉफिट किया। उस समय बीएसएनएल 70 परसेंट मार्केट होल्ड करता था तीस।
BSNL head office ( Delhi ).बीएसएनएल में इन चार कारणों की वजह से हुआ लॉस शुरू ।
1) टेलीकॉम मिनिस्टर ए राजा का 1 लाख 76 हजार का घोटाला उस से बीएसएनएल का लॉस शुरू हो गई। इस में सीबीआई इन्वॉल्व हो गई बीएसएनल पर नजर रखने लगी इधर एयरटेल और वोडाफोन अपना कंपनी को एक्सपेंड करने लगी ।
2) बीएसएनएल के रोड स्टाफ और एग्रेसिव बिहेवियर के कारण लोग एयरटेल और वोडाफोन के ओर चले गए ।
3) तीसरा कारण जियो की एंट्री जियो ने उस समय कहा फ्री नेट , अनलिमिटेड कॉल और 4g नेटवर्क इस के करण जनता को 4g का आदत लग गया और बीएसएनएल उस सेम 3g पर ही था । उस समय बहुत सारी कंपनिया खत्म हो गई।
4) उस समय बीएसएनएल में 1 लाख 70 हजार लोग काम करते थे तो उनका सेलरी देना भी था इधर इनकम आ नहीं रही थी और सब का सेलरी भी देना था इस ही कारण बीएसएनएल और लॉस ने चली गई।
इन कारणों की वजह से बीएसएनएल फिर एंट्री मार सकती है ।
1) गवर्नमेंट बीएसएनल को बहुत सपोर्ट कर रही है वापस मार्केट में आने के लिए पिछले 5-6 सालों में गवर्नमेंट 3 लाख करोड़ का फंड बीएसएनएल के रिवाइवल के लिए दिया है।
2) बीएसएनल ने बोला है की 2024 में 4g ओर 2025 में 5g हम लॉन्च कर देगे और इस कम को रत्न टाटा की कंपनी TCS को 1500 हजार करोड़ का कॉन्ट्रैक्ट दिया गया है ।
3) तीसरा कारण यह है कि लोगो को जियो ओर एयरटेल के प्राइस बढ़ाने ने के कारण घुसा आ गया है सब अब कोई अच्छा कंपनी ढूंढ रही है और अगर बीएसएनल 2024 में 4g और 2025 में 5g नेटवर्क ला लेती है तो जनता बीएसएनल की तरफ आ सकती है ।
#TCS and #BSNL Collaborate in Landmark deal of Rs 15,000 Crore Contract for Pan-India #4G Network setup and infrastructures.#tata pic.twitter.com/BviNDyFs8I
— FOEJ Media (@FoejMedia) May 22, 2023
#BSNL #network #viral #trending #trendpost #post #jio #airtel
0 टिप्पणियाँ