Budget 2024 : बजट से पहले बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने से मना किया केंद्र सरकार लेकिन बजट में बिहार को मिला स्पेशल पैकेज !

 बजट पेश होने से पहले बिहार को केंद्र सरकार ने विशेष राज्य का दर्जा देने से मना कर दिया था लेकिन आज के बजट पेश में बिहार पर बरसा पैसा ज्यादा जानकारी के लिए आगे पढ़िए ।

Budget 2024 update: बजट से पहले बिहार को केंद्र सरकार ने विशेष राज्य का दर्जा देने से मना कर दिया था लेकिन आज बजट पेश में बिहार को मिला स्पेशल पैकेज। बिहार के विकास के लिए केंद्र सरकार ने किया पैसे की बारिश । बजट में बिहार को कई बड़ी सौगातें मिली उसके बाद बजट की बहुत चर्चा हो रही है । 

बजट में बिहार के इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ाने के लिए कई बड़ी सौगातें दी गई : 

1 ) बिहार में चार नए एक्सप्रेसवे बनाये जाएंगे साथ में बिहार के सड़क परियोजनाओं के लिए 26000 करोड़ रूपये खर्च किए जाएंगे। 

2) आर्थिक सहायता के रूप में बाढ़ नियंत्रण के लिए दी जाएगी 1500 करोड़ रूपये ।

3) बिहार में नई एयरपोर्ट बनाने की बात की गई है। 

4) बिहार के विकास के लिए आर्थिक मदद भी दी जाएगी।

5) गया को इंडस्ट्रियल रीजन बनाया जाएगा ये भी कहा गया है बजट में । नालंदा यूनिवर्सिटी के लिए मदद की जाएगी । 

6) बिहार के एक्सटर्नल असिस्टेंट को गति दी जाएगी। 

7) कैपिटल की जरूरत को पूरा करने के लिए दी जाएगी स्पेशल फाइनेंस सपोर्ट । 

8) 50,000 करोड़ रूपये का प्रवधान भी दिया जाएगा। 

9) बिहार के लिए रोजगार कौशल विकास के लिए 2 करोड़ की पांच स्कीम्स भी बताई गई है। 

10) वित्त मंत्री निर्मला सीता रमन ने कहा है 21,400 करोड़  रुपये की लागत से बिहार के पीरपैंती में 2400 मेगावाट का नया बिजली संयंत्र स्थापित करने सहित बिजली परियोजनाएं शुरू की जाएंगी। 

11) बिहार मैं नई हवाई अड्डे, मेडिकल कॉलज और खेल बुनियादी ढांचे का निर्माण करवाया जाएगा। 

नीतीश कुमार के इतनी कोशिश करने के बाद बिहार को विशेष राज्य का दर्जा तो नही मिला लेकिन बिहार के विकास के लिए केंद्र सरकार ने स्पेशल पैकेज जरूर दिया। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ