Rajgir sport complex update : 12 अक्टूबर 2018 को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish kumar) के द्वारा देखा गया सपना अब पूरा हुआ। बिहार के नालंदा जिला के राजगीर में बन कर तैयार हुआ खेल परिसर जिसे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish kumar) ने 29 अगस्त को खेल दिवस पर हमारे राष्ट्रीय खेल हॉकी को भारत के महिला हॉकी टीम द्वारा खेलकर उद्घाटन कर दिया गया। इस खेल परिसर में पूरे 24 तरह के खेल खेला जाएगा। जिसमें से अभी कुछ खेल के ही ग्राउंड तैयार किया गया है जैसे हॉकी ग्राउंड, स्विमिंग , बॉक्सिंग, टेनिस,रेसलिंग आदि खेलों का उद्घाटन किया गया है। इस खेल परिसर में एक इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम का भी निर्माण किया जा रहा है। ये खेल परिसर 90 एकड़ भूमि पर करीब 750 करोड़ की लागत से बनया जा रहा है।
राजगीर क्रिकेट स्टेडियम कब तक होगा तैयार ?
आप को बता दे की राजगीर इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम का 60 प्रतिशत कम पूरा हो चुका है और कहा जा रहा है की 40 प्रतिशत कम 2025 तक पूरा कर दिया जाएगा।
राजगीर क्रिकेट स्टेडियम की कैपेसिटी (capcity) कितना ?
राजगीर क्रिकेट स्टेडियम में एक बार में 45,000 हजार लोग मैच का आनंद उठा सकते है। क्रिकेट स्टेडियम का काम शापूरजी पल्लोनजी एंड कंपनी प्राइवेट लिमिटेड (Shapoorji Pallonji & Company Private Limited) को दिया गया है।
राजगीर क्रिकेट स्टेडियम नमूना ( model )
राजगीर खेल परिसर में दी फुटबॉल ग्राउंड, एक हॉकी ग्राउंड, बास्केटबॉल ग्राउंड, स्विमिंग ग्राउंड, एक इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम और कई ग्राउंड का निर्माण किया जाएगा।
Hockey India has given Bihar an incredible gift! 🏑✨
— Bihar State Sports Authority (@BSSABihar) August 30, 2024
The 2024 Asian Women's Hockey Championship is coming to Rajgir, where teams from India, China, Japan, Korea, Thailand, and Malaysia will clash for glory. 💪
Get ready for an electrifying tournament right here in Bihar!… https://t.co/Rw5mV192RZ
Rajgir witnessed an exhilarating exhibition match as the Indian Women's Hockey Team lit up the field! A breathtaking display of skill, passion, and unity that left the crowd in awe.@DGBSSA #DilSeKheloMilKeJeeto #IndianWomensHockeyInRajgir #RajgirSportsAcademy #Rajgir #Bihar… https://t.co/2iJU9LgzKe
— Bihar State Sports Authority (@BSSABihar) August 30, 2024
0 टिप्पणियाँ