Big Boss OTT 3 : फिनाले के लिए दीपक चौरसिया पहुंचे मुंबई कहा लवकेश,शिवानी और विशाल के साथ गलत हुआ !

बिग बॉस ओटीटी 3 फिनाले के शूटिंग के लिए दीपक चौरसिया पहुंचे मुंबई और मीडिया से मिलते ही लवकेश,शिवानी और विशाल के बारे में कुछ बोले है ज्यादा जानकारी के लिए आगे पढ़िए......


Bigg boss ott 3 finale update : बिग बॉस ओटीटी 3 सोलह सदस्य के साथ शुरू हुआ था । लवकेश कटारिया और अरमान मलिक के इविक्शन के बाद बिग बॉस को अपना टॉप फाइव मिल गया है । 2 अगस्त को फिनाले भी होना है। फिनाले के शूटिंग के लिए दीपक चौरसिया मुंबई पहुंच चुके है। 

दीपक चौरसिया ने शिवानी,लवकेश और विशाल को लेकर कहा 

दीपक चौरसिया फिनाले के लिए मुंबई पहुंच चुके है और एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत में कहा की फिनाले के लिए आया हुं फिनाले में सामिल भी रहुगा मैंने आज अपने यूट्यूब प्रसारण में सुबह कहा था की मुझे लगता है की शिवानी,लवकेश और विशाल इन तीनो के साथ जो गेम हुआ वो फेयर नही था अगर इन तीनो में से कोई फाइनल में पहुंचता तो वोट के हिसाब से तीनो में से एक जरूर जीतता। लेकिन जो भी फाइनल में है उनको मेरी तरफ से शुभकामना है और मेरा सपोर्ट हर जितने वाले को है। 

कौन है दीपक चौरसिया ? 

दीपक चौरसिया एक टीवी जर्नलिस्ट है । उन्होंने अपने जीवन में कई खतरनाक स्थितियों का सामना किया है, जिनमे 6 बार मौत के मुंह से बचना शामिल है। वो पत्रकारिता के लिए लिए जाने जाते है, लेकिन वो विवादो में भी बहुत आते है। उनके इंस्टाग्राम पर 3 lakh 42 हजार फॉलोवर है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ