Bigg Boss OTT 3 : विनर सना मकबूल से भी ज्यादा पैसा कमाकर बाहर निकले लवकेश कटारिया !

बिग बॉस ओटीटी 3 का फाइनल हो चुका है। सना मकबूल विनर और नैजी रनरअप बन चुके है लेकिन विनर और रनरअप दोनो से ज्यादा पैसा लवकेश कटारिया ने कमाया है । ज्यादा जानकारी के लिए आगे पढ़िए.......
                         Image - social media 

Bigg Boss OTT 3 lovekesh salary :  बिग बॉस ओटीटी 3 ( Bigg boss ott 3 )का फिनाले हो चुका है। सना मकबूल (sana makbul) विनर और नैजी ( naezy ) रनरअप हुए है।  पांचवे नंबर पर कृतिका मलिक ( kritika malik )चौथे नंबर पर साई केतन राव ( sai ketan rao) और तीसरे नंबर पर पर रणवीर शौरी ( ranvir shorey ) रहे है। तो जाहिर सी बात है की विनर और रनरअप ने ज्यादा पैसा कमाया होगे लेकिन खबर आ रही है की किसी दूसरे कंटस्टेंट ने ज्यादा पैसा कमाया है। चलिए जानते हैं किसने बिग बॉस ओटीटी 3 से सबसे ज्यादा पैसा कमाया है  

लवकेश कटारिया ( lovekesh kataria ) ने बिग बॉस ओटीटी 3 से कमाया है सबसे ज्यादा पैसा। 

बिग बॉस ओटीटी 3 में टॉप फाइव के बहुत नजदीक होने के बाद भी लवकेश इविक्ट हो गए थे । उन्होंने घर बहुत से टास्क जीते कई लड़ाई किया जैसे कभी नैजी से साथ तो कभी साई केतन के साथ। उनको फैंस की ओर से भी बहुत सपोर्ट किया जा रहा था। अब लवकेश कटारिया ( lovekesh katatia ) को लेकर बिग बॉस के कुछ खबरी यूट्यूब ये बोल रहे है की लवकेश ने विनर सना मकबूल ( sana makbul ) और  रनरअप नैजी ( naezy ) से भी ज्यादा पैसा कमाया है, और बिग बॉस ओटीटी 3 हाईएस्ट पैड कंटेस्टेंट बन गए है। 

कौन है लवकेश कटारिया (lovekesh kataria) 

लवकेश एक यूट्यूब और सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर है। वो यूट्यूब पर प्रैंक वीडियो और ब्लॉग बनाया करते है। उन्होंने अपना करियर बिग बॉस ओटीटी 3 के विनर एलविश यादव ( elvish yadav )के वीडियो में काम करके शुरु किया था। लवकेश के इंस्टाग्राम पर 2.9 मिलियन फॉलोवर है। और यूट्यूब के दोनो चैनल पर 11 लाख सब्सक्राइबर है। 

लवकेश ने बिग बॉस से निकलते ही एक रिकॉर्ड बना दिया है । बिग बॉस से निकलने के बाद लवकेश इंस्टाग्राम लाइव आए थे जिसमे 287k लोग जुड़े थे जो की एक रिकॉर्ड बन गया है। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ