कांगुवा के ट्रेलर ने सोशल मीडिया पर मचाया भूचाल !

इस साल बॉक्स ऑफिस पर बबल मचाने के लिए कांगुवा के ट्रेलर रिलीज हो चुका है। सुरिया और बॉबी देओल की ये फिल्म जिसका फैन को बेसब्री से इंतजार था उसका ट्रेलर ने बबाल मचा दिया है। ज्यादा जानकारी के लिए आगे पढ़िए......

Film kanguva tralier update : इस साल का सबसे चर्चित फिल्म कंगुवा का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। सुरिया और बॉबी देओल का ये फिल्म जो की फैन को बेसब्री से इंतज़ार था वो अब 10 अक्टूबर 2024 को रिलीज होने जा रही है। और इस से पहले ट्रेलर रिलीज किया गया आप को बता दे की ट्रेलर रिलीज होते ही 8 घंटे में 77 लाख लोगो ने देख लिया है। ट्रेलर इतने लोगों द्वारा देखे जाने से ये पता चल रहा है की फैन को इस फिल्म का कितने बेसब्री से इंतजार था। 

खासकर के लोगों को यह इंतजार था कि सुरिया और बॉबी का इस फिल्म में क्या रन ला रही है। ये बता दे की फिल्म का ट्रेलर शुरू से ही दमदार है शुरुआत होती ही बॉबी देओल इस बार साउथ वाला स्वर्ग में दिख रहे हैं। उन्होंने इस किरदार को करने में अपनी जान लगा दी है। और सुरिया इस में एक योद्धा के रूप में देखें जाएंगे जो अपने समाज के लोगो के साथ लराई लर रहे है अन्याय के खिलाफ। 

सुरीया और बॉबी दोनो ही ज्यादा अलग नहीं दिख रहे है। दिनों ही एक ट्राइबल करैक्टर है। हीरो और विलन आप को पहले देखते ही समझ में आ जायेगा। इस फिल्म में कुछ सीन ऐसे भी है जी आपके रोंगटे खड़े कर देगे। तक सीन ऐसा भी है जिसमे हजारों हाथ कटे हुए गिर रहे है। और ट्रेलर के आखरी में एक ऐसा सीन है जिसने सुरिया तक बड़े से मगरमच्छ के साथ पानी से निकलते नजर आ रहे है। 

अब ये देखना है की फिल्म रिलीज होने के बाद ये फिल्म कितने की कमाई कर पाती है बड़े-बड़े फिल्म का रिकॉर्ड तोड़ पाती है की नहीं। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ