कल दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर यानिकि ईसीएल के कैप्टेंस ने हटाया ट्रॉफी से पर्दा और साथ ही किया प्लेयर के नाम भी घोषित। ज्यादा जानकारी के लिए आगे पढ़िए.......
ECL update : 18 जून 2024 को ही ईसीएल के संस्थापक अनिल कुमार और हिमांशु चंदनानी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में एंटरटेनमेंट क्रिकेट लीग (ECL) करवाने की घोषणा की थी। इस लीग में छह टीम होगी। हरियाणा के कैप्टन होगे एल्विस यादव , बेंगलुरु के कैप्टन होगे अभिषेक मल्हान , लखनऊ के कैप्टन होगे अनुराग द्विवेदी , दिल्ली के कैप्टन होगा सोनू शर्मा , पंजाब के कैप्टन होगे हर्ष बेनीवाल और मुंबई के कैप्टन होगे मनव्वर फारुकी।
कल 24 अगस्त 2024 को एंटरटेनमेंट क्रिकेट लीग के सभी कैप्टन और साथ ही क्रिकेट जगत के जाने माने क्रिकेटर आकाश चोपड़ा भी इस इवेंट में दिखे। इस इवेंट में आकाश चोपड़ा और ईसीएल के छह टीमों के कैप्टन ने साथ मिल कर ट्रॉफी से पर्दा हटाया। और साथ ही सभी टीमों के नाम और प्लेयर के नाम की भी घोषणा की गई।
ईसीएल के छह टीमों में आप को सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर क्रिकेट खेलते नजर आएंगे। इस लीग में क्रिकेट के साथ एंटरटेनमेंट भी देखने को मिलेगा।
ये है सभी टीमों और कैप्टन ने नाम
1. पंजाब वीर ( punjab veers ) कैप्टन हर्ष बेनीवाल
2. डायनेमिक दिल्ली ( Dynamic delhi ) कैप्टन सोनू शर्मा
3. बैंगलोर बशर ( Bangalore Bashers ) कैप्टन अभिषेक मल्हान
4. लखनऊ लायंस ( Lucknow lions ) कैप्टन अनुराग द्विवेदी
5. मुंबई डिसरिप्टर्स ( mumbai disruptors ) कैप्टन मनव्वर फारुकी
6. हरयाणवी हंटर्स ( Haryanvi hunters ) कैप्टन एल्विस यादव
कब से होगा ईसीएल ( ECL ) स्टार्ट ?
कल के इवेंट में ये भी घोषणा की गई की ईसीएल दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में 13 सितंबर से 22 सितंबर तक खेला जाएगा। 13 सितंबर से 19 सितंबर तब हर एक दिन दो मैच और 20 सितंबर को क्वार्टर फाइनल 1 और 21 सितंबर को क्वार्टर फाइनल 2 और 22 सितंबर को फाइनल खेला जाएगा।
ईसीएल ( ECL ) मैच शेड्यूल
ओपनिंग सेरेमनी यानिकि 13 सेप्टेबर को दो मैच खेला जाएगा। पहला एल्विश यादव के हरयाणवी हंटर्स और अभिषेक मल्हान के बैंगलोर बशर के बीच होगा।
0 टिप्पणियाँ