Google new feature: अब हिंदी में भी AI आया , Google ने लाया नया फीचर , हिंदी में पूछने पर AI देगा जवाब , सर्च रिजल्ट भी हिंदी में सुन सकेंगे
Google new feature : गूगल ने भारत में अपने सर्च इंजन, Google search, में एक नया फीचर लाया है जिसे " AI overview" कहा जा रहा है। पहले ये इंग्लिश में ही था। लेकिन अब खास बात यह है की अब ये हिंदी में भी उपलब्ध है। साथ में ही एक और नया टेक्स्ट -टू- स्पीच ( टेक्स्ट को सबक में बदलने ) की सुविधा भी दी गई है। इस फीचर से भारत में हिंदी बोलने वाले यूजर्स को Google search का इस्तेमाल करना और भी आसान हो जाएगा।
क्या है AI overviews फीचर ?
Google overview फीचर ने काम को और आसान कर दिया है। जो लंबे और जटिल डेटा का स्पष्ट उत्तर देती है। जब कोई सवाल गूगल पर सर्च करते है, तब ये फीचर आपकी सवाल को समझकर उसका समरी तैयार करता है और आपको सवाल का उत्तर देता है। अब यह सुविधा हिंदी में भी उपलब्ध है,जिससे हिंदी यूजर्स को जानकारी आसानी से मिल जाएगा।
क्या है टेक्स्ट - टू - स्पीच फीचर ?
AI फीचर के साथ ही गुगल ने टेक्स्ट - टू - स्पीच को भी जोड़ा है। इस फीचर की मदद से यूजर्स सर्च किए गए टेक्स्ट को आसानी से सुन भी सकते है। ये फीचर ऐसे यूजर्स के लिए है जो पढ़ने से ज्यादा सुनना पसंद करते है अब आप जो भी सर्च करेगे उसे हिंदी में सुन भी सकते है।
Al हिंदी में क्यों ?
इस नए फीचर से यही साबित होता है की गूगल भारत के यूजर्स को ध्यान रखते हुए कोई भी नया फीचर को जोड़ता है, इसकी वजह यह है की भारत में गूगल के यूजर्स सबसे ज्यादा है। भारत के 90 प्रीसेंट से ज्यादा यूजर्स गूगल पर भरोसा करते है और अपना डाटा गूगल के साथ शेयर भी करते है।
गूगल ने हालही में 6 देशों में गूगल एआई ओवरव्यूज को सामिल किया है जिसमें भारत भी है। भारत में AI इंग्लिश और हिंदी दोनो में सबाल का समरी तैयार करके जवाब देता है।
0 टिप्पणियाँ