बीसीसीआई (BCCI) के सचिव जय शाह (Jay Shah ) बने आईसीसी (ICC) के नए चेयरमैन। वो ग्रेग बर्कले (Greg barclay) के जगह पर नए चेयरमैन बने है। आईसीसी चेयरमैन बनने पर उन्होंने कहा ज्यादा जानकारी के लिए आगे पढ़िए.......
ICC NEW CHAIRMAN UPDATE : बीसीसीआई के सचिव जय शाह ( Jay shah ) आईसीसी चेयरमैन बन चुके हैं। यह बिना किसी विरोध के आईसीसी चेयरमैन चुने गए है। यो इस पद पर चुने जाने वाले पांचवे भारतीय है। जय शाह ( Jay shah ) ग्रेग बर्कले ( Greg barclay ) की जगह इस पद पर चुने गए हैं। वो आईसीसी चेयरमैन की जिम्मेदारी दिसंबर महीने से समहाल सकते है।
आईसीसी द्वारा प्रेस रिलीज में जय शाह ( Jay shah ) ने कहा
“ मैं क्रिकेट को और अधिक वैश्विक बनाने के लिए आईसीसी टीम और हमारे सदस्य देशों के साथ मिलकर काम करने के लिए प्रतिबद्ध हूं। हम एक ऐसे महत्वपूर्ण मोड़ पर खड़े हैं जहां कई फॉर्मेट्स को संतुलित करना होगा। साथ ही एडवांस टेक्नोलॉजी को अपनाना होगा। हमारा लक्ष्य क्रिकेट को पहले से कहीं अधिक समावेशी और लोकप्रिय बनाना है। हमें दुनिया भर में क्रिकेट के प्रति प्यार को बढ़ाने के लिए नई सोच और इनोवेशन को भी अपनाना होगा. LA 2028 ओलंपिक में हमारे खेल को शामिल करना क्रिकेट के विकास के लिए काफी महत्वपूर्ण है. मुझे विश्वास है कि ये खेल को अभूतपूर्व तरीके से आगे बढ़ाएगा”
आईसीसी (ICC) चेयरमैन बनने के बाद बीसीसीआई ने एक्स पर लिखा
बीसीसीआई ने जय शाह ( Jay shah ) के आईसीसी चेयरमैन चुने जाने पर लिखा बीसीसीआई के सचिन जय शाह को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के अगले अध्यक्ष के रूप में बिना किसी विरोध के चुने जाने पर बधाई।
Congratulations to BCCI Honorary Secretary Mr. Jay Shah for being elected unopposed as the next Independent Chair of the International Cricket Council.@JayShah pic.twitter.com/sKZw4mdRvi
— BCCI (@BCCI) August 27, 2024
इंडियन क्रिकेट टीम के कोच गौतम गंभीर ने एक्स पर लिखा
बहुत-बहुत बधाई जय शाह भाई मुझे पता है आप के नेतृत्व में विश्व क्रिकेट बहुत आगे बढ़ेगा।
Many congrats @JayShah bhai! I know world cricket will grow tremendously under your exceptional leadership! pic.twitter.com/4AubdEq8Cj
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) August 27, 2024
0 टिप्पणियाँ