पेरिस ओलंपिक का कल दसवां दिन था। भारत के दो खिलाड़ी कल कांस्य पदक के लिए खेले लेकिन जीत नही पाए जानिए कौन है वह खिलाड़ी ज्यादा जानकारी के लिए आगे पढ़िए........
Paris olympic 2024 day 10 update : पेरिस ओलंपिक का कल दसवां दिन था। भारत अभी तक 3 कांस्य पदक जीता है । कल भी कांस्य पदक के लिए दो मैच था। पहला लक्ष्य सेन (lakshy sen) और मलेशिया के ली जी जिया ( lee zii jia ) के बीच बैडमिंटन के मैच में ली जी जिया जीत जाता है। दूसरा मिक्सड शूटिंग में कांस्य पदक के लिए महेश्वरी चौहान (maheshwari chauhan) और अनंतजीत सिंह (Anantjeet singh) के साथ चीन के ल्यू जियानलिन (lyu jianlin) और जियांग ईटिंग ( jiang yiting) के साथ मैच में चीन जीत जाता है। इंडिया के लिए कल का दिन निराशाजनक था।
लक्ष्य सेन (lakshy sen) और मलेशिया के ली जी जिया (lee zii jia) के बीच बैडमिंटन के मैच में
लक्ष्य सेन (lakshy sen) और ली जी जिया (lee zii jia) के बीच तीन राउंड होता है। पहला राउंड में 21 और 13 के लीड से इंडिया जीत जाता है। फिर दूसरे राउंड में 16 और 21 के मलेशिया लीड जीत जाता है। और अंतिम राउंड में 21 और 11 के लीड से मलेशिया जीत दर्ज कर लेता है। इस तरह मलेशिया के ली जी जिया कांस्य पदक को जीत लेता है।
महेश्वरी चौहान (maheshwari chauhan) और अनंतजीत सिंह (Anantjeet singh) के साथ चीन के ल्यू जियानलिन (lyu jianlin) और जियांग ईटिंग ( jiang yiting) के साथ मैच में
महेश्वरी चौहान (maheshwari chauhan) और अनंतजीत सिंह (Anantjeet singh) के साथ चीन के ल्यू जियानलिन (lyu jianlin) और जियांग ईटिंग ( jiang yiting ) के बीच मैच में 48 बार शूट करना था। जिसमे इंडिया 5 शूट निशाने पर नही लगता है। और चीन 4 ही शूट निशाने पर नही और इस तरह चीन 1 शूट से कांस्य पदक पर जीत दर्ज कर लेता है।
कौन है भारतीय खिलाड़ी लक्ष्य सेन ?
लक्ष्य सेन एक 22 साल का भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी है। वो भारत में बैडमिंटन के खेल में बहुत परभाब डाला है।
उपलब्धियाँ
- 2022 इंडिया ओपन के विजेता
- 2021 डच ओपन के विजेता
- 2022 राष्ट्रमंडल खेलों में कांस्य पदक विजेता
- 2022 थॉमस कप विजेता भारतीय टीम के सदस्य
करियर - बचपन से बैडमिंटन खेलते आ रहे है और बचपन से भारत में नंबर एक पर रहे है और वर्तमान में वर्ल्ड रैंकिंग सात पर है।
0 टिप्पणियाँ