टेलीग्राम ( Telegram ) के फाउंडर हुए गिरफ्तार , क्या गर्लफ्रेंड का हाथ , क्या टेलीग्राम इंडिया में हो जायेगा बैन ?

 टेलीग्राम ( Telegram ) के फाउंडर पावेल दुरोव ( pavel Durov ) हुए गिरफ्तार। पावेल दुरोव ( pavel Durov ) पर टेलीग्राम के कंटेंट मॉडरेशन में कमी करने का आरोप है। क्या टेलीग्राम ( Telegram ) बंद हो जाएगा। ज्यादा जानकारी के आगे पढ़िए..... 

Telegram founder arrest update : फ्रांस ( France) में शनिवार रात टेलीग्राम के फाउंडर और सीईओ पावेल दुरोव (pavel Durov ) को हिरासत में ले लिया गया। कहां जा रहा है कि पावेल दुरोव ( pavel Durov ) टेलीग्राम एप ( Telegram App ) में मॉडरेशन करने को लेकर फेल माने जा रहे है। जिसकी वजह से आपका इस्तेमाल गलत काम को लेकर हो रहा है। फ्रांस की मीडिया बता रही है कि पावेल दुरोव ( pavel Durov ) को निजी जेट से फ्रांस पहुंचने पर हिरासत में ले लिया गया। टेलीग्राम (Telegram ) एक मैसेजिंग एप है। भारत में टेलीग्राम एप के यूजर्स की संख्या बहुत ज्यादा है। पावेल दुरोव ( pavel Durov ) पर टेलीग्राम के कंटेंट मॉडरेशन में कमी करने का आरोप है। और पुलिस दावा कर रही है की टेलीग्राम ( Telegram ) का उपयोग गलत कामों में हो रहा है। जैसे की लॉन्ड्रिंग , ड्रग्स तस्करी , बाल यौन शोषण के लिए इस ऐप का उपयोग हो रहा है। 

कौन है पावेल दुरोव ( pavel Durov )

39 वर्षीय पावेल दुरोव ( pavel Durov ) का जन्म रूस में होता है। आज के दिन पावेल दुरोव ( pavel Durov ) की दौलत 15.5 बिलियन डॉलर की बताई जाती है। 2014 में पावेल दुरोव ( pavel Durov ) रूस से चले गए। इस की वजह सोशल नेटवर्किंग साइट का बिबाद रहा। फिर पावेल दुरोव ( pavel Durov ) एमआर लॉन्च कर दिया टेलीग्राम। टेलीग्राम के पूरे दुनिया में मिलियन में यूजर्स थे। लेकिन 2018 में खुफिया सुरक्षा कारण से टेलीग्राम ( Telegram ) को बन कर दिया गया। रूस छोड़ने केबाद पावेल दुरोव ( pavel Durov ) जाते है दुबई और वही बनाते है टेलीग्राम का हेड क्वार्टर। पावेल दुरोव ( pavel Durov ) को 2021 में फ्रेंच के नागरिकता भी मिली 

पावेल दुरोव ( pavel Durov ) के गिरफ्तारी के पीछे गर्लफ्रेंड का हाथ ? 

रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि उनकी गर्लफ्रेंड यूलिया वाविलोवा ( Yulia Vavilova ) को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। अब ये भी कहा जा रहा है की पावेल दुरोव ( pavel Durov ) के गिरफ्तारी के पीछे यूलिया वाविलोवा ( Yulia Vavilova ) का हाथ भी हो सकता है। हालाकि टेलीग्राम ने गिरफ्तारी पर कोई जानकारी नहीं दी है। 

अक्सर यूरोप की यात्रा करते है पावेल दुरोव 

कंपनी का कहना है की टेलीग्राम के सीईओ पावेल दुरोव के पास छुपाने के लिए कुछ भी नही है। और वो अक्सर यूरोप के यात्रा करते है। यह दावा करना गलत है की टेलीग्राम का उपयोग गलत काम के लिए होता है। 

क्या भारत में बैन हो जायेगा टेलीग्राम ? 

टेलीग्राम में फाउंडर पावेल दुरोव ( pavel Durov ) के गिरफ्तारी के बाद टेलीग्राम भारत में फसता नजर आ रहा है। एक हालाकि रिपोर्ट के मुताबिक भारत ने टेलीग्राम के खिलाफ जांच शुरू कर दिया है। अगर रिपोर्ट गलत निकली तो टेलीग्राम भारत में भी बैन हो सकता है। 

X पर ट्रेडिंग में टेलीग्राम 

पावेल दुरोव ( pavel Durov ) के गिरफ्तारी के बाद लगातार एक्स पर ट्रेडिंग में है टेलीग्राम 



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ