ECL 2024 : ईसीएल लाइव कहा देखे ,ईसीएल टाइम टेबल , ईसीएल का पहला मैच कब ?

दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर के बीच खेले जाने वाले लीग ईसीएल (एंटरटेनमेंट क्रिकेट लीग) के मैच कहा देखे, क्या है टाइम टेबल ज्यादा जानकारी के लिए आगे पढ़िए..........


 ECL update : 18 जून 2024 को ही ईसीएल के संस्थापक अनिल कुमार और हिमांशु चंदनानी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में एंटरटेनमेंट क्रिकेट लीग (ECL) करवाने की घोषणा की थी। इस लीग में छह टीम होगी। हरियाणा के कैप्टन होगे एल्विस यादव , बेंगलुरु के कैप्टन होगे अभिषेक मल्हान , लखनऊ के कैप्टन होगे अनुराग द्विवेदी , दिल्ली के कैप्टन होगा सोनू शर्मा , पंजाब के कैप्टन होगे हर्ष बेनीवाल और मुंबई के कैप्टन होगे मनव्वर फारुकी। 

ईसीएल (ECL) लाइव कहा देखे ?

13 सितंबर से शुरू होने वाले ईसीएल के मैच आप सोनी टेन 3 (SONY TEN 3 ) या तो ईसीएल के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर लाइव देख सकते है। 

ईसीएल (ECL) कब से होगा स्टार्ट ? 

ईसीएल दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में 13 सितंबर से 22 सितंबर तक खेला जाएगा। 13 सितंबर को पहला दिन दो मैच खेला जाएगा।

ईसीएल (ECL) टाइम टेबल 

ईसीएल का पहला मैच शुक्रवार को दोपहर के 5:30 से और दूसरा मैच रात के 8:30 से खेला जाएगा।


ईसीएल (ECL) फर्स्ट मैच ? 

ईसीएल का पहला मैच यूट्यूबर (youtuber) और बिग बॉस आईटी 2 विनर एल्विस यादव के टीम हरयाणवी हंटर्स (Haryanvi hunters) और यूट्यूबर अभिषेक मल्हन के बैंगलोर बैशर्स (Bangalore bashers) के बीच 13 सितंबर को दोपहर के 5:30 से खेला जाएगा। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ