ECL 2024 : ईसीएल मैच के दौरान एल्विश यादव को मिली जान से मारने की धमकी क्या थी वजह !

कल दिल्ली के इंदिरा गांधी इंदौर स्टेडियम में खेले जाने वाले एंटरटेनमेंट क्रिकेट लीग में एल्विस यादव और मुन्नवर फारुकी के मैच के दौरान एल्विश यादव को मिला जान से मारने की धमकी क्या थी वजह जायदा जानकारी के लिए आगे पढ़िए........

 

Elvish yadav vs munawar faruqui match update : 13 सितंबर से दिल्ली के इंदिरा गांधी इंदौर स्टेडियम में खेले जाने वाले लीग ईसीएल (एंटरटेनमेंट क्रिकेट लीग) का कल तीसरा दिन था। कल तीन मैच खेले गए। तीसरा मैच एल्विश यादव (Elvish yadav) के हरयाणवी हंटर्स और मुनव्वर फारुकी (munawar faruqui) के मुंबई डिसरिप्टर्स के बीच खेला गया। इस मैच को एल्विश यादव के टीम ने तो जीत लिया लेकिन इस ही मैच के दौरान एल्विश यादव (Elvish yadav) को जान से मारने की धमकी दी गई थी। 

ईसीएल (ECL) एल्विश vs मुनव्वर मैच एल्विश यादव डेथ थ्रेट ?

कल एल्विश यादव और मुनव्वर फारुकी के मैच के दौरान मैच को कुछ देर के लिए रोक दिया गया था। तो इस ही को लेकर ये खबर आ रही है की मैच के दौरान एल्विश यादव को जान से मारने की धमकी मिली थी। इस ही वजह से मैच को रोक दिया गया था और पूरे ग्राउंड से दर्शक को निकाल दिया गया था। लेकिन कुछ ही देर बाद मैच को फिर से शुरू कर दिया गया और दर्शक भी बहुत ज्यादा मात्रा में दिख रहे थे। 

ईसीएल (ECL) मैच क्यों हुआ था बंद ? 

खबर ये आ रही है की मैच के दौरान एल्विश यादव (Elvish yadav)  मिला था जान से मारने की धमकी इस ही के कारण मैच किया गया था बंद।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ