Elvish yadav vs munawar faruqui match update : 13 सितंबर से दिल्ली के इंदिरा गांधी इंदौर स्टेडियम में खेले जाने वाले लीग ईसीएल (एंटरटेनमेंट क्रिकेट लीग) का कल तीसरा दिन था। कल तीन मैच खेले गए। तीसरा मैच एल्विश यादव (Elvish yadav) के हरयाणवी हंटर्स और मुनव्वर फारुकी (munawar faruqui) के मुंबई डिसरिप्टर्स के बीच खेला गया। इस मैच को एल्विश यादव के टीम ने तो जीत लिया लेकिन इस ही मैच के दौरान एल्विश यादव (Elvish yadav) को जान से मारने की धमकी दी गई थी।
ईसीएल (ECL) एल्विश vs मुनव्वर मैच एल्विश यादव डेथ थ्रेट ?
कल एल्विश यादव और मुनव्वर फारुकी के मैच के दौरान मैच को कुछ देर के लिए रोक दिया गया था। तो इस ही को लेकर ये खबर आ रही है की मैच के दौरान एल्विश यादव को जान से मारने की धमकी मिली थी। इस ही वजह से मैच को रोक दिया गया था और पूरे ग्राउंड से दर्शक को निकाल दिया गया था। लेकिन कुछ ही देर बाद मैच को फिर से शुरू कर दिया गया और दर्शक भी बहुत ज्यादा मात्रा में दिख रहे थे।
ईसीएल (ECL) मैच क्यों हुआ था बंद ?
खबर ये आ रही है की मैच के दौरान एल्विश यादव (Elvish yadav) मिला था जान से मारने की धमकी इस ही के कारण मैच किया गया था बंद।
During a ECL cricket match, the Bigg Boss OTT 2 winner Elvish Yadav reportedly got a de@th Threat
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) September 15, 2024
pic.twitter.com/wT1VWQ0z1N
Elvish Bhai got death threat according to latest viral bhayani post
— Elvish Yadav (Parody)🫡 (@elvish_fans01) September 15, 2024
Be safe @ElvishYadav 🙏🙏
Match cancel hojaye, hamara bhai safe rhe🙏🙏🙏#ElvishYadav #ElvishArmy #MunawarFaruqui #ECLT10Be pic.twitter.com/wGgW8bkMyz
0 टिप्पणियाँ