ECL 2024 : मुंबई डिसरप्टर्स को हराकर हरयाणवी हंटर्स अब खेलेगी लखनऊ लायंस के साथ फाइनल !

कल ईसीएल का दुसरा क्वालीफायर खेला गया जिसमें एल्विश यादव की टीम हरयाणवी हंटर्स ने मुंबई डिसरप्टर्स को हराकर किया फाइनल में प्रवेश ज्यादा जानकारी के लिए आगे पढ़िए......... 

ECL update : 13 सितंबर से दिल्ली के इंदिरा गांधी इंदौर स्टेडियम में खेले जाने वाले लीग ईसीएल (एंटरटेनमेंट क्रिकेट लीग) का कल 9 दिन था। कल ईसीएल (ECL) का दुसरा क्वालीफायर मैच एल्विश यादव (Elvish yadav) की टीम हरयाणवी हंटर्स और मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui) की टीम मुंबई डिसरप्टर्स के बीच खेला गया। इस मैच में एल्विश यादव (Elvish yadav) ने टॉस जीत कर पहले बैटिंग चुनी और 9 विकेट के नुकसान पर 185 रन का टारगेट सेट कर दिया। उस के बाद मुनव्वर फारुकी (Munawar Faruqui) की टीम बैटिंग करने उतरी और 170 रन ही बना पाई और इस तरह हरयाणवी हंटर्स इस मैच को 15 रन से जीत कर अपनी जगह फाइल में पक्की कर लेती है। 

ईसीएल फाइनल की दोनो टीम दो बार आमने सामने आज चुकी है और एक मैच हरयाणवी हंटर्स ने जीता तो एक मैच लखनऊ लायंस ने तो ऐसे में फाइनल में हो सकती है दोनो टीम के बीच जोरदार टक्कर।

ईसीएल (ECL) फाइनल किस टीम के बीच खेला जाएगा ? 

फाइनल एल्विश यादव (Elvish yadav) की टीम हरयाणवी हंटर्स और अनुराग द्विवेदी (Anurag Dwivedi) की टीम लखनऊ लायंस के बीच खेला जाएगा। 

ईसीएल (ECL) फाइनल मैच कब होगा ? 

ईसीएल (ECL ) फाइनल दिल्ली के इंदिरा गांधी इंदौर स्टेडियम में 22 सितंबर को 8:30 से हरयाणवी हंटर्स और लखनऊ लायंस के बीच खेला जायेगा। 

ईसीएल (ECL) को लोग भी बहुत पसंद कर रहे है। कल ईसीएल के क्वालीफायर मैच के दौरान ईसीएल ऑफिशियल यूट्यूब चैनल के लाइव में 4 लाख लोग लाइव मैच देख रहे थे। और स्टेडियम में भी बहुत अधिक मात्रा में दर्शक मैच देखने पहुंचे थे। ईसीएल ने अपने पहले ही सीजन में बहुत उपलब्धियां प्राप्त कर लिया है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ