अगर आप प्लेग्राउंड सीजन 4 (playground season 4) के इंतजार में हैं और जानना चाहते है की प्लेग्राउंड सीजन 4 कब और कहा देखना है इस जानकारी के लिए आगे पढ़िए.............
Playground season 4 update: आप को बता दे की 25 सितंबर को प्लेग्राउंड सीजन 4 (playground season 4 ) का ट्रेलर आ चुका है। इस सीजन के चारों मेंटर्स का नाम भी सामने आ चुका है। पिछले सीजन की तरह इस सीजन भी प्लेग्राउंड में धमाल मचाने के लिए मेंटर्स के तोड़ पर दो एंटरटेनमेंट (Entertainment) और दो गेमिंग (Gaming) जगत के बड़े यूट्यूब का नाम सामने आया है।
Playground season 4 के मेंटर्स कौन है ?
1. एल्विश यादव (Elvish yadav) जो की प्लेग्राउंड सीजन 3 के विनर भी है।
2. मुनव्वर फ़ारूक़ी (Munawar Faruqui) एक स्टैंडअप कॉमेडियन और यूटूबर है।
3. मुथपत उर्फ मिथिलेश पाटणकर (Mithilesh Patankar) जो की गेमिंग वीडियो बनाते है।
4. मोर्टल उर्फ नमन माथुर (Naman mathur) ये भी गेमिंग वीडियो बनाते है।
Playground season 4 कब स्टार्ट होगा ?
पिछले सीजन की तरह इस सीजन भी प्लेग्राउंड धमाल मचाने के लिए तैयार है। इस सीजन की शुरुआत 29 सितंबर से होने जा रही है।
Playground season 4 कहा देखे ?
प्लेग्राउंड सीजन 4 (playground season 4) के सारे एप्सोइड आप अमेजन एमएस प्लेयर (amazon Mx player) पर बिल्कुल फ्री में देख सकते है।
प्लेग्राउंड सीजन 4 (playground season 4 ) के ट्रेलर आते ही एल्विश यादव के फैंस और मुनव्वर फारुकी के फैन कंट्रोवर्सी चल रहा है। एल्विश के फैन ये बोल रहे है की ये सीजन भी एल्विश यादव ही जीतेगा तो मुनव्वर के भी फैन ये बोल रहे है की इस बार तो मुनव्वर फारुकी ही जीतेगा। आप लोगो को इस बात को लेकर क्या कहा है टिप्पणी ( comment ) करके जरूर बताएं।
0 टिप्पणियाँ