Bigg Boss 18 : वीकेंड के वार पर बिग बॉस के घर में गुणरत्न सदावेर्ते की रिएंट्री करवाएंगे सलमान खान !

Bigg Boss 18 update : बिग बॉस के घर में हुआ गुणरत्न सदावेर्ते (GunaRatan sadaverte) की रिएंट्री। इस वीकेंड के बात पर सलमान खान करवाएंगे एंट्री। ज्यादा जानकारी के लिए आगे पढ़िए………… 


Bigg Boss 18 update : बिग बॉस के सेट से ये खबर आ रही है कि बिग बॉस 18 में धमाल मचाने वाले कंटेस्टेंट गुणरत्न सदावेर्ते (GunaRatan sadaverte) की रिएंट्री इस वीकेंड के वार पर होगी। सलमान खान करवाएंगे गुणरत्न सदावेर्ते (GunRatan sadaverte) की घर में वापसी। 

आपको बता दे कि वो एक एडवोकेट है इसलिए उनको किसी जरूरी केस को लेकर बाहर निकाला गया था। लेकिन अब वीकेंड के वार पर वापस रिएंट्री होगी। गुणरत्न सदावेर्ते (GunaRatan sadaverte) बिग बॉस के घर के सबसे हॉट कंटेस्टेंट बनने हुए है। हम डाकुओं के खानदान से आते हैं उनका ये स्टेटमेंट लोगों को बहुत पसंद आ रहा है। वो ये भी बोले कि हमसे दाऊद इब्राहिम भी डरता है। उनके बोलने का स्टाइल और कपड़े पहनने का स्टाइल लोगों को बहुत पसंद आ रहा है और वायरल भी हो रहा है।

कौन है गुररतन सदावेर्ते (GunRatan sadaverte)

बिग बॉस 18 में हिस्सा बनने के साथ ही गुणरत्न सदावेर्ते (GunaRatan sadaverte) बहुत चर्चित हो चुके है। वो एक एडवोकेट है। गुणरत्न ने एसटी (ST) मजदूरों की हड़ताल से चर्चा में आए थे और उसके बाद मजदूरों का स्वतंत्र संगठन शुरू किया और मजदूर नेता बन गए थे।

आप लोगो को क्या लगता है गुररतन सदावेर्ते (GunRatan sadaverte) की वीकेंड के वार पर रिएंट्री होगी की नहीं अपनी टिप्पणी (comment ) जरूर लिखे। 




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ