CID New season promo : सीआईडी के नए सीजन के प्रोमो में अभिजीत ने मारा दया को गोली दिखा दोस्ती में दरार !

सीआईडी(CID) के नए सीजन के प्रोमो में मुख किरदार में दिखे एसीपी प्रद्युमन (शिवाजी साटम) ,अभिजीत (आदित्य श्रीवास्तव) और दया (दयानंद शेट्टी)। इस प्रोमो ने फैंस को नए सीजन के लिया उत्साहित कर दिया है। ज्यादा जानकारी के लिए आगे पढ़िए…….. 

CID NEW SEASON UPDATE : आप को बता दे कि एसीपी प्रद्युमन (शिवाजी साटम) ,अभिजीत (आदित्य श्रीवास्तव) और दया (दयानंद शेट्टी) सीआईडी छह साल बाद नए सीजन के साथ वापसी करने के लिए तैयार है। नए सीजन के घोषणा करने के बाद अब प्रोमो वह जारी हो गया है, जिससे फैंस में बहुत उत्साह दिख रहा है। 

इस प्रोमो में अभिजीत और दया को दिखाया गया है, जो कि कभी दोस्त थे, अब शो में कट्टर दुश्मन दिख रहे है, प्रोमो में एक चौंकाने वाला सीन दिखाया गया है जहां अभिजीत दया को गोली मारता है, जिसमें एसीपी प्रद्युमन अभिजीत को रोकने की कोशिश कर रहे है।

 एसीपी प्रद्युमन की भूमिका निभाने वाले शिवाजी साटम ने कहा, “शो के नए सीजन में, दया और अभिजीत का दोस्ती टूट गया है और दोनों एक दूसरे के सामने खड़े है। साइड के नींव हिल गई है और एसीपी प्रद्युमन की दुनिया उलट जाएगी। छह साल बाद एसीपी प्रद्युमन के रूप मे वापसी कर रहा हूँ। एक ऐसा किरदार जिसे इतना प्यार मिला है और हम सस्पेंस और दिल दहला देने वाले ड्रामा से भरपूर एक रोमांचक सफर का वादा करते हैं।"

आप को ये भी बात दे की ये प्रोमो अभी यूट्यूब पर ट्रेडिंग में चल रहा है। और फैंस इस नए सीजन को बहुत पसंद भी कर रहे है। आप को क्या लग रहा है ये नया सीजन कैसा होगा अपना टिप्पणी (comment) जरूर लिखे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ