IPL 2025 : आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में ये कुछ अनकैप्ड खिलाड़ी हो सकते है टीम में शामिल !

Ipl 2025 : आईपीएल 2025 में एमएस धोनी (ms dhoni) के अलावा ये कुछ खिलाड़ी भी हो सकते है अनकैप्ड के तोड़ पर टीम में सामिल। और क्या है ये अनकैप्ड प्लेयर का नियम पूरी जानकारी के लिए आगे पढ़िए………..

आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन अब बहुत नजदीक होता जा रहा है। और बीसीसीआई (BCCI) ने भी आईपीएल के मेगा ऑक्शन को लेकर नियम जारी कर दिए है। तो ऐसे में अनकैप्ड प्लेयर को लेकर बारी चर्चा हो रही है की ये नियम एमएस धोनी (ms dhoni) के लिए लाया गया है। लेकिन धोनी के अलावा भी कुछ खिलाड़ी है जो अनकैप्ड प्लेयर के तोड़ पर टीम में सामिल हो सकते है। 

क्या है अनकैप्ड प्लेयर का नियम ?

बीसीसीआई (BCCI) ने एक नियम निकाली है की अगर कोई प्लेयर पिछले पांच सालों में टी20,वनडे और टेस्ट फॉर्मेट में इंटरनेशनल मैच नहीं खेली है तो वो अनकैप्ड प्लेयर के श्रेणी में रहेंगे। 

ये कुछ खिलाड़ी जो अनकैप्ड प्लेयर के तोड़ पर टीम में शामिल हो सकते है। 

1.एमएस धोनी (ms dhoni) 

अनकैप्ड प्लेयर के लिस्ट में सबसे बड़ा नाम एमएस धोनी (ms dhoni) का आ रहा है। धोनी ने अपना आखरी इंटरनेशनल मैच साल 2019 में खेला था। कुछ क्रिकेट विशेषज्ञ का मानना है की ये नियम धोनी के लिए ही लाया गया है। 


2. पीयूष चावला (Piyush Chawla) 

 पीयूष चावला मुंबई के स्पिनर है। 2023 और 2024 दोनो में अच्छा खेला है। पीयूष चावला ने आखरी इंटरनेशनल मैच साल 
2012 में खेला था। माना जा रहा है की मुंबई इंडियंस पीयूष चावला को अनकैप्ड प्लेयर के तोड़ पर टीम में ला सकती है। 


3. संदीप शर्मा (Sandeep Sharma)

राजस्थान रॉयल के संदीप शर्मा मेगा ऑक्शन में अनकैप्ड प्लेयर के तोड़ पर शामिल हो सकते है। संदीप शर्मा ने 127 मैच में 137 विकेट निकाले है। 


4.अमित मिश्रा (Amit mishra) 

लखनऊ के अमित मिश्रा अगर 2025 के मेगा ऑक्शन में आते है तो वो भी अनकैप्ड प्लेयर के तोड़ पर टीम में शामिल हो सकते है। अमित मिश्रा को वह इंटरनेशनल मैच के लिए बहुत साल हो चुके है। 


5. मोहित शर्मा (Mohit Sharma)

गुजरात टाइटन के मोहित शर्मा ने पिछले दो सीजन में जबरदश प्रदर्शन किया है। मोहित शर्मा भी अनकैप्ड प्लेयर के तोड़ पर टीम में खेलते नजर आ सकते है। मोहित ने अपना अंतिम इंटरनेशनल मैच साल 2015 में खेला था। 


6. विजय शंकर (Vijay Shankar) 

गुजरात टाइटन के विजय शंकर 2019 वर्ल्ड कप के टीम के हिसा रहे विजय शंकर आईपीएल 2025 में अनकैप्ड प्लेयर के तोड़ पर टीम में शामिल हो सकते है। 


7. करण शर्मा (Karan Sharma) 

आरसीबी के करण शर्मा ने अपना आखरी इंटरनेशनल मैच साल 2014 में खेला था। आईपीएल 2025 में करण शर्मा अनकैप्ड प्लेयर के तोड़ पर टीम में शामिल हो सकते है। कारण ने आईपीएल में बहुत टीम से खेले है। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ