Vaibhav Suryavanshi : कहा के है वैभव सूर्यवंशी क्या है उम्र और क्या है कास्ट ?

Vaibhav Suryavanshi : कहा के है वैभव सूर्यवंशी क्या है उम्र और कौन से कास्ट से है, आईपीएल में कौन से टीम ने कितने में खरीदा पूरी जानकारी के लिए आगे पढ़िए……….

Vaibhav suryavanshi update: वैभव सूर्यवंशी (vaibhav Suryavanshi) एक बाएं हाथ के बल्लेबाज है,उन्होंने 2024 में 12 साल की उम्र में बिहार(Bihar)के रणजी टीम में डेब्यू किया। वैभव ने उस ही साल आईपीएल में भी डेब्यू किया और मेगा ऑक्शन में 1.1 करोड़ के बोली के साथ राजस्थान रॉयल के टीम में शामिल हुए। और इस ही के साथ वे बन गए आईपीएल में सबसे कम उम्र में खेलने वाले खिलाड़ी। 

वैभव ने अंडर 19 एशिया कप 2024 भी खेला जिसमें दो अर्ध शतक भी जरा था। और सेमी फाइनल में 67 रन बनाकर अपने टीम को फाइनल तक लेकर गया। वैभव ने हैदराबाद में मध्य प्रदेश के खिलाफ विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 के अपने शुरुआती मैच में बिहार के लिए खेलने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी भी बने और लिस्ट-ए क्रिकेट खेलने वाले सबसे कम उम्र के भारतीय खिलाड़ी भी बन गए।

वैभव सूर्यवंशी का उम्र क्या है? 

वैभव सूर्यवंशी की मौजूदा उम्र 13 साल है। लेकिन कुछ लोग इस उम्र को गलत भी कह रहे है। इस ही को लेकर वैभव के पताजी ने मीडिया के इंटरव्यू में कहा की वैभव का उम्र 13 साल ही है और यही सही उम्र है। 

वैभव सूर्यवंशी आईपीएल टीम?

वैभव सूर्यवंशी को राजस्थान रॉयल्स ने 1.1 करोड़ के बोली के साथ अपने टीम में शामिल कर लिया है। वैभव के लिए दिल्ली और राजस्थान के बीच बोली चल रही थी और आखिर में राजस्थान ने ये बोली जीत ली। 

वैभव सूर्यवंशी कास्ट ? 

वैभव सूर्यवंशी, बिहार के राजपूत जाति के समाज से आते है। वैभव का जन्म 27 मार्च 2011 को बिहार के समस्तीपुर जिला के ताजपुर गाँव में हुआ था। 

वैभव सूर्यवंशी के सभी रिकॉर्ड? 

1. सबसे कम उम्र में रणजी मैच खेलने का रिकॉर्ड

2. सबसे कम उम्र में टी20 मैच खेलने का रिकॉर्ड

3. सबसे कम उम्र में लिस्ट ए में खेलने का रिकॉर्ड

4. सबसे कम उम्र में आईपीएल में नीलामी होने का रिकॉर्ड

5. सबसे कम उम्र में इंडिया अंडर 19 खेलने का रिकॉर्ड 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ