Laughter Chefs Season 2: पॉपुलर शो 'लाफ्टर शेफ्स' का पहला सीजन अब खत्म हो गया है। लेकिन फैंस को अब दूसरा सीजन देखने को मिलेगा। भारती ने सीजन 2 को लेकर अपडेट दे दिया है। ज्यादा जानकारी के लिए पढ़िए…….
Laughter Chefs Season 2: पॉपुलर शो 'लाफ्टर शेफ्स’ एक भारतीय खाना पकाने पर आधारित टेलीविजन सीरीज है। पहला सीज़न 1 जून 2024 को कलर्स टीवी पर प्रीमियर हुआ और यह डिजिटल रूप से जिओसिनेमा पर दिखाया गया। इस शो को भारती सिंह(Bharti singh) होस्ट करती है और हरपाल सिंह(Harpal Singh) इस शो के जज करते है।
लाफ्टर शेफ्स के सीजन 1 के पॉपुलैरिटी को देखकर अब मेकर्स इसके सीजन 2 जल्द ला रही है। सीजन 2 के कंटेस्टेंट्स के नाम भी सामने आ चुके है। और इस सीजन में बिग बॉस के बहुत कंटेस्टेंट्स भी शामिल है। इस बार फिर से भारती सिंह(Bharti singh) ही शो को होस्ट करती नजर आएगी। सीजन 2 के प्रोमो भी सामने आ चुकी है जिसमें कुछ सीजन 1 के ही कंटेस्टेंट्स है तो कुछ नए कंटेस्टेंट्स नजर आयेगे।
लाफ्टर शेफ्स सीजन 2 कब आएगा ?
लाफ्टर शेफ्स सीजन 2 कब आएगा इसको लेकर कोई ऑफिशियल अपडेट तो नहीं आया है। लेकिन ये खबर आ रही है की सलमान खान के शो बिग बॉस 18 के खत्म होने पर जनवरी 2025 में लाफ्टर शेफ्स सीजन 2 देखने को मिल सकता है।
लाफ्टर शेफ्स सीजन 2 कंटेस्टेंट्स लिस्ट ?
1.एलविश यादव (Elvish yadav)
2. भारती सिंह (Bharti singh)
3.हरपाल सिंह (Harpal singh)
4.सुडेस लेहरी (Sudes Lehri)
5.कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek)
6.मन्नारा चोपड़ा (Mannara Chopra)
7. अभिषेक कुमार (Abhishek Kumar)
8.रुबीना दिलेक (Rubina Dilek)
9.राहुल वैद्य (Rahul Vaidya)
10.मलिका शेरावत (Malika sherawat)
11.अब्दु रोज़िक (Abdu rozik)
12.अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande)
13.विक्की जैन (Vicky Jain)
सीजन 2 में नजर आएंगे सीजन 1 के ये सितारे
शो के दुसरे सीजन में सीजन 1 के कृष्णा, सुदेश, कश्मीरा, अंकित लोखंडे, विक्की जैन, होस्ट भारती सिंह और हरपाल सिंह देखने को मिलेगे। ये सब सीजन 2 के प्रोमो में भी दिख रहे है।
एल्विश यादव भी लाफ्टर शेफ्स के सीजन 2 में दिखेंगे
आप लोगो को ये भी बता दे कि यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी 2 विनर एल्विश यादव भी लाफ्टर शेफ्स के सीजन 2 में दिखेंगे। एल्विश को ओटीटी शो का बादशाह भी कहा जाता है। एल्विश यादव ने अभी तक बिग बॉस, प्लेग्राउंड और रोडीज शो कर चुके है।
New show alert 💥
— India Forums (@indiaforums) December 29, 2024
Laughter Chefs Unlimited Entertainment S2* 👩🍳🤩👨🍳
Khaane mein milega entertainment ka tadka ek baar phir. Elvish aur Rahul ke saath Shimla ki tarah hasste hasste ghoomega sir.
‘Laughter Chefs Unlimited Entertainment S2 airing soon only on COLORS. pic.twitter.com/SJCdgk9sLe
0 टिप्पणियाँ